सबसे पहले तो इस पेज पर आने वाले मेरी सभी पाठको को मेरी तरफ से दीपावली की अनंत शुभकामनाएं। दोस्तों दीपावली का त्यौहार हो और अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , परिवार वालों, को दिवाली की शुभकामनाएं न दे तो ऐसा कैसे हो सकता है। दोस्तों दिवाली के दिन हमारे फ़ोन में हज़ार मैसेज आ जाते है और फिर हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम भी हमारे चाहने वालों को Diwali Wishes In Hindi 2024 में भेजकर उन्हें दीपावली का शुभकामनाएं दें।
दोस्तों हम आपके लिए इस पोस्ट में दीपावली की शुभकामनाएं इमेज के साथ लेकर आये है। इसमें आपको दीपावली की शायरी , दीपावली के मैसेज हिंदी में , दिवाली विशेस हिंदी में , दिवाली के बधाई सन्देश हिंदी में मिल जायेंगे जो आप अपने हिसाब से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को भेज सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारे ये पोस्ट पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। आप इसमें दी गयी इमेज और फोटो को डाउनलोड करके व्हाट्सप या फेसबुक पर शेयर कर सकते है या व्हाट्सप पर भेज सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Diwali Wishes In Hindi 2024 | दिवाली बधाई सन्देश हिंदी में
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2024
इस दिवाली में यही कामना है
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आस-पास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
छोटी दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।।
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
दीपावली की शुभकामनाएं 2024
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali Wishes In Hindi 2024
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
दिल से हैप्पी दिवाली
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
“हैप्पी दिवाली”
छोटी दिवाली की शत-शत शुभकामनाएँ है।
तुम फूलो-फलो, आगे बढ़ो,
सफलता की उचाइयां छुओ, यही कामना है।
Diwali Wishes In Hindi Shayari 2024
दीपक के प्रकाश की तरह आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो,
इसी कामना के साथ आपको छोटी दिवाली की ढेरों बधाई।
हैप्पी छोटी दिवाली!
स्नेह और प्यार, खुँशियो की बौछार, बढे आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्यौहार, छोटी दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो ।
सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाये
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
मुबारक हो आपको छोटी दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी छोटी दिवाली!
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीवाली
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
दीपवाली 2024 की ढेरों शुभकामनायें !
कुमकुम लगे पैरे से माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार आये
और आपके जीवन में यश और खुँशिया लाएं।
शुभ छोटी दीपावली
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगलकामनाएं
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए
धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
Best Diwali Wishes In Hindi 2024
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली
दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में
फुलझड़ियां उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए
आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
भगवान करे हर घर में हो उजाला,
आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली
जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
न सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दीवाली के पहले
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन अबसर पर यही हैं हमारी शुभकामना
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली मुबारक हो दोस्तों
Happy Diwali Wishes In Hindi Font
भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली !!
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2024
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं
दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर पसंद आयी है तो इसे फेसबुक पर शेयर कर सकते है। हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे दी गयी कुछ पोस्ट आपके मतलब की है तो उन्हें भी पढ़ते हुए जाइये। आपका धन्यवाद