Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife With Images

पत्नी के लिए शादी की शुभकामनाएं आप ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife जो आप अपनी सालगिराह पर पत्नी को भेज कर उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे सकते है।

दोस्तों पति और पत्नी का रिस्ता एक अनूठा रिस्ता होता है। एक दुसरे की परवाह करना , प्यार करना , एक दुसरे के सुख और दुःख में साथ देने वाला , और एक दुसरे एक बिना एक पल भी न रह पाना , ऐसा रिस्ता हर किसी को नसीब नहीं होता है। ऐसे में जब आपकी प्यारी सी पत्नी को सालगिराह पर शुभकामनाये देने की बात आये हो, तो आप कैसे पीछे हट जाएँ।

दोस्तों इसलिए इस पोस्ट में आपको एक से बढ़िया एक पत्नी के शादी की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife मिलेंगी। दोस्तों अगर आप पत्नी के लिए गिफ्ट भी ढूंढ रहे है तो लिंक पर क्लिक करके आप पत्नी को सालगिराह पर क्या गिफ्ट दें , जान सकते है। तो चलिए अभी पोस्ट को शुरू करते है।

Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife

थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका  साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

 मेरी प्यारी और समझदार पत्नी,
आपने मेरा हर सुख और दुःख में साथ दिया,
अपने से ज्यादा मुझे प्यार किया,
आपने मेरी ज़िंदगी में आकर मेरी ज़िंदगी को स्वर्ग बना दिया
आपको शादी की सालगिराह पर दिल से बधाई 

मेरे जीवनसाथी ,  मेरे सुख दुःख के साथी,
तुम्हारा साथ मुझे 7 जन्मो तक चाहिए,
शादी की सालगिराह  मुबारक हो मेरी जान

 तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है, 
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है
 मेरी प्यारे जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं 

Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife

 मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम, 
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
 अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो… 

  आँखों में नमी तुझसे  
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
साँसों में साँसे तुझसे
मेरी प्यारे जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं

पत्नी की खुश करने के लिए सालगिराह पर दो ये बेहतरीन गिफ्ट्स

 जीना क्या है तुमने ही समझाया, 
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
मेरी प्यारे जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं

 तू रहे मेरे साथ रहे, 
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया, ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर, मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
मेरी प्यारे जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Wishes In Hindi Language For Wife

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको  समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
मेरी जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको..
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको..
नज़र ना लगे  कभी इस प्यार को..
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका..
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको!

इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो,
यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी  ख़्वाहिश जब लूं
आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको!

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट  गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
मेरी जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं

गहरा है ये शादी  का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे,
हर सुबह की ओस  को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको  समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

1St Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife

सुनो जान मेरी एक हसरत है,
ज़रुरत थी तुम्हारी और  आगे भी ज़रुरत है,
अकेले जिंदगी तुम्हारे बिना बसर नहीं हो सकती
इसी से तुम समझ जाओ मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

 इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे  ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का  रिश्ता हैं मेरा.
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब  पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो!!
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है  हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर  कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

First Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा  कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र!!

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी  आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो!!
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही  रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़  लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी  तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
मेरी प्यारी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं

पत्नी के लिए शादी की सालगिरह शायरी

मेरी इस जीवन का तुम ही एक सहारा हो,
तुमने ही मेरी नाराजगी को देखा है,
तुमने ही मेरी सारी  गलतियों को माफ किया है,
मेरी हर एक बुरी आदत को भी बर्दाश्त किया है
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

ये मत पूछो कि मुझे तुमसे प्यार कितना है,
तुम्हारा इंतजार और प्यार का इकरार कितना है,
देखना है तो अच्छे से दिल  में उतरकर देखो,
जान जाओगी कि तुम्हारे बिना मेरा संसार कितना है।
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

सुकून मिला है जिंदगी में तुम्हारे आने के बाद,
बदल गई मेरी जिंदगी तुम्हें पाने के बाद,
मेरी दुनिया से अब  निकलकर न जाना,
मैं हंसने लगा हूं जमाने के बाद
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

यूं तो साल में दिन बहुत हैं, लेकिन मेरे लिए यह दिन खास है,
अपने जीवन में कभी उदासी न लाना,  तेरी हंसी सबसे बिंदास है
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife पसंद आयी होगी , हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो आप शेयर कर सकते है। निचे कुछ पोस्ट दी गयी है जो आपके जरूर पसंद आएँगी , तो निचे लिंक पर जाकर पढ़ सकते है। आपका धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top