Sister Birthday Wishes In Hindi Font with Images 2024

बड़ी बहन के जन्मदिन पर शुभकामनाएंछोटी बहन के जन्मदिन पर शुभकामनाएं या Sister Birthday Wishes In Hindi अगर आप ढूंढ रहे है तो आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट में। दोस्तों सिस्टर के बर्थडे पर उसे कैसे विश करें या बहन के जन्मदिन पर उसे क्या गिफ्ट दें अगर आप इस परेशानी में है तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है एक से बढ़िया एक Sister Birthday Wishes In Hindi और बहन के जन्मदिन पर देने के लिए गिफ्ट आइडियाज ।

हमारी इस पोस्ट में प्यारी बहन के लिए सूंदर सी शुभकामनाएं इमेजेज के साथ दी गयी है जो आप सिम्पली कॉपी करके या इमेज को डाउनलोड करके बहन के व्हाट्सप या मैसेज या बोल कर शुभकामनाएं दे सकते है । और अगर आप बहन को जन्मदिन पर देने के लिए गिफ्ट्स ढूंढ रहे है तो निचे लिंक पर क्लिक करके आप जान पाएंगे की बहन के जन्मदिन पर क्या बढ़िया गिफ्ट हो सकता है।

तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है। अगर पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Sister Birthday Wishes In Hindi

मेरी प्यारी बहन और नटखट बहन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। भगवान मेरी बहन की ज़िंदगी खुशियों से भर दे। भाई की तरफ से ढेरो प्यार और बधाई।

बहन तुझे जन्मदिन की ढेरो बधाई ! बता तुझे क्या गिफ्ट चाहिए अपने भाई से।
सारे जहाँ की खुशिया तेरे कदमो रख दूँ।

बहन इंद्रधनुष की तरह होती हैं। वो आपके जीवन में 7 महान भावनाएँ लाती है खुशी, हंसी, क्रोध, ईर्ष्या, सपने, आश्चर्य और साथी। तुम मेरे जीवन की इंद्रधनुष हो बहन। आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

मेरी बहन कभी मुझसे लड़ती हैं तो कभी मुझसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे मेरी हर बात को समझने का हुनर भी रखती है,
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन को जन्मदिन पर दो ये प्यारे प्यारे गिफ्ट्स, गिफ्ट पाकर खिल उठेगी

जीवन में सुनहरे क्षण हैं
और आप जैसी प्यारी बहन
उन्हें अविस्मरणीय बनाती है
 जन्मदिन मुबारक दी 

Birthday Wishes For Elder Sister In Hindi

भगवान आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे
हम आपके लिए जो कुछ भी प्रार्थना करते हैं 
उस समय वो पूरी हो जाए
 जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन 

नन्ही सी गुड़िया घर में रौनक लाती है
हंसने से तेरे घर में खुशियां छा जाती है
कभी नाराज न हो तुमसे ये मुस्कान ये हंसी
तेरी मुस्कान हमारे दिल को धड़कती है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बहन

चाँद से मीठी चाँदनी
चांदनी से भी मीठी है रात
रात से प्यारा जीवन 
और मेरी बहन जान से भी प्यारी है
जन्मदिन मुबारक हो दी

बहोत खास है ये लम्हा
बहन के हाथ में है भाई का हाथ है
अरे दीदी मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ खास है
आपके ख़ुशी के लिए मेरी बहन
हम हमेशा आपके साथ हैं
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा।
 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

जीवन में जब बहन का साथ मिलता है
खुशी से ज्यादा कीमती ये रिश्ता हो जाता है
मेरी बहन को ज़माने की सारी खुशियाँ मिले
उसकी मुस्कान मेरे सारे सपने सच कर देती है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी बहन

भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और माँ हर समय हमारे साथ नहीं रह सकती
इसलिए उन्होंने बहन को बनाया
जन्मदिन मुबारक हो बहन
 हैप्पी बर्थडे सिस्टर

Birthday Wishes In Hindi For Sister

बहोत खास है ये लम्हा
बहन के हाथ में है भाई का हाथ है
अरे दीदी मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ खास है
आपके ख़ुशी के लिए मेरी बहन
हम हमेशा आपके साथ हैं
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

चाँद से मीठी चाँदनी
चांदनी से भी मीठी है रात
रात से प्यारा जीवन 
और मेरी बहन जान से भी प्यारी है
जन्मदिन मुबारक हो दी

सब से अलग हैं बहन मेरी, सब से प्यारी है बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

खिलते गुलशन से पूछिए कि रंग कहां से लाता है,
सूरज को देखो और पूछो चमक कहां से पाता है,
कहेंगे दोनों, तेरे घर में एक प्यारी लड़की रहती है,
जिसके साथ तेरा प्यारा सा बड़ी बहन का नाता है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
ओ मेरी प्यारी बहन तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरा Birthday हे आज बड़ा सा Gift लाया हूँ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

हर मुश्किल आसान हो, हर पल में खुशियां हज़ार हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो, ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि तुझ पर मेरा सारा जहाँ ठहरा है।
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आजा तेरा जन्मदिन मनाऊ
Wish You Happy Birthday

Sister Birthday Wishes In Hindi

Little Sister Birthday Wishes In Hindi

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे.
Wish You Happy Birthday

सूरज रौशनी ले कर आया है, और चिड़ियो ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस कर बोला, बधाई हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया है।
ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕊𝕚𝕤𝕥𝕖𝕣

जिसकी शरारतें घरवालों को परेशान करती है,
वही शरारतें हमारे चेहरों पर मुस्कान भरती है,
उस प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन मुबारक,
जिसके मुस्कुराने से ही हमारी ज़िंदगी चलती है
ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕊𝕚𝕤𝕥𝕖𝕣

कभी आँखों से टप टप आँसू बहते है
कभी जिसके ओंठ मंद मंद मुस्काते है
उस नादान सी मेरी प्यारी बहना को
जन्मदिन की हम लाखों बधाई कहते है
ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕊𝕚𝕤𝕥𝕖𝕣

खुदा हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकता
इसलिए खुदा ने एक माँ बनाई!
हर वक्त माँ हमारे साथ नहीं हो सकती
इसीलिए खुदा ने एक बहन बनाई !
ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕊𝕚𝕤𝕥𝕖𝕣

लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को प्यार से मनाना
दूर रह रहकर भी भाई बहन का रिश्ता निभाना
खुदा सदा सलामत रखना मेरी प्यारी बहन को
देना खुशियाँ ही खुशियाँ उसको ग़मों से कभी मत सताना
ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔹𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕊𝕚𝕤𝕥𝕖𝕣

तेरे लिए चाहे दुनिया के सारे दर्द सहूँगा
पर हर जन्म में तुझे अपनी बहन मांगूंगा
पूछे अगर कोई मुझे सबसे प्यारा कौन है
तो मैं सबसे प्यारी मेरी बहन कहूँगा

चंदन सी महके ये खुशियाँ आपकी
सदा रहे सलामत ये खुशियाँ आपकी
जन्मदिन पर मिले बधाईयाँ जितनी भी
वो बनकर आए खुशियाँ आपकी
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

बहन नहीं तुम फरिश्ता हो
तुम महकते फूलों का गुलदस्ता हो
सदा मुस्कुराते ही रखे खुदा तुम को
मेरे दिल का तुम सबसे करीब का रिश्ता हो
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

बहन भाई का रिश्ता सबसे खास होता है
चाहे दूर भी हों तो पास होने का एहसास होता है
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार कम हो जाता है
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के पास होता है
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

दीदी घर की रौनक हो तुम, सबकी आंखों का तारा हो,
प्यार की मूरत हो न्यारी और खुशियों का पिटारा हो,
जिंदगी में कभी ना गम बरसे, यही चाहते हैं हम सब,
जन्मदिन आपको मुबारक हो जीवन आपका प्यारा हो !

Sister Birthday Wishes In Hindi

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

कितना प्यारा कितना न्यारा रिश्ता रब ने बनाया है,
मेरे सर पर साया बनकर सदा प्यार बरसाया है,
दिल चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं देना,
रब करे सदा हंसती रहे मेरी प्यारी बहना
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

मेरी राह के कांटे चुनकर फूल वो सजाती है,
कोई भी उलझन हो मेरी याद वो ही आती है,
खुद के सपने भूले वो सबके ख्वाब जगाती है,
मेरी बड़ी बहन मेरे सुख दुख की साथी है
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

प्यारी प्यारी सूरत उसकी पर शैतान की नानी है,
मेरी छोटी बहना अभी दुनिया से अनजानी है,
खुदा करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं,
सारे मौसम उसके जीवन में खुशियां लेकर आएं
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

खुदा करे तुझे जिंदगी में कोई गम ना मिले,
किसी मौसम में खुशियां तुझको कम ना मिले,
हर जन्मदिन आए खुशियों का पैगाम लेकर,
दुआएं भेजते रहेंगे हरदम चाहे हम ना मिलें
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

छोटी छोटी बातों पर तुम बड़ा मुहं बनाती हो,
मेरी शिकायत सीधा पापा तक पहुंचाती हो,
तुमको पता नहीं है, तुम फिर मुझको प्यारी हो,
मेरे दिल का चैन हो तुम मेरी राजदुलारी हो।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

मेरे हक के लिए लड़ी हो, दीदी तुम सचमुच बड़ी हो,
कितने तूफान गुजर चुके हैं, आज भी जमकर खड़ी हो,
आपको देखूं तो लगता है घर की सबसे मजबूत कड़ी हो,
आपके लिए दुआ रब से, जीवन खुशियों की झड़ी हो।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

Sister Birthday Wishes In Hindi

दुनिया की हर कमियाबी पर आपका नाम हो
ए खुदा, ऐसा रुतबा और ऐसी आपकी शान हो
जब भी निकलो आप अपने घर से बाहर…
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो।
प्यारी बहन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे
गमो का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू उपर वाले से…
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे।
प्यारी बहन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
जन्मदिन की मुबारक प्यारी बहना

ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।
जन्मदिन की मुबारका प्यारी बहना

जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

तो आपको Sister Birthday Wishes In Hindi की ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे कुछ पोस्ट दी गयी जो आपको जरूर पसंद आएँगी। थोड़ा समय निकल कर जरूर पढ़े। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top