मम्मी पापा या किसी रिस्तेदार दोस्त या पडोसी के 50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं या 50th Anniversary Wishes In Hindi इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है। दोस्तों अगर आपके किसी परिचित या रिस्तेदार या घर में मम्मी पापा की शादी की 50 वीं शादी की सालगिराह आ रही है तो आपको उन्हें शादी के लिए विश करना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है एक से बढ़िया एक 50th Anniversary Wishes In Hindi फोटो के साथ जो सिम्पली कॉपी करके भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं।
50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं के साथ अगर आप मम्मी पापा के लिए 50 वीं शादी की सालगिराह के लिए गिफ्ट ढूंढ रहे है तो लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते है की मम्मी पापा के लिए क्या बेस्ट गिफ्ट रहेगा। जो उनकी सालगिराह पर आपकी तरफ से बेस्ट गिफ्ट होगा।
50th Anniversary Wishes In Hindi
प्रिय माता-पिता, आपकी प्यारी 50वीं वर्षगांठ पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि आपको अगले 50 साल एक-दूसरे के साथ बिताने को मिलेंगे। मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करता हूँ।
भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे।
आप दोनों को हमारी तरफ से शादी की 50 वीं सालगिराह मुबारक हो।
आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था।
हम दुआ करते है की केवल आप 50 साल ही नहीं 75-100 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
कोई पूछे ये प्यार कैसा होता है,
तो बता दूंगा मेरे माता-पिता के जैसा होता है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
माता पिता की 50 वीं शादी की सालगिरह पर दो ये उपहार, खुश हो जायेंगे।
आए खुशियों की बहार,
झूमे घर संसार,
मुबारक हो आपको,
पच्चीस सालों का प्यार।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपके रिश्ते की खूबसूरती यूँ ही बने रहे , विश्वास और प्यार की नीव को कोई हिला ना पाए।
शादी की 50 साल बीत जाने पर आप हार्दिक शुभकामनायें !
50th Marriage Anniversary Wishes In Hindi
आपको माता-पिता के तौर पर पाना एक सौभाग्य है,
उससे भी बड़ा सौभाग्य है आपका मेरे बच्चों के जीवन में,
दादा दादी के तौर पर मौजूद होना।
पचास सालों के खूबसूरत सफर की ढेरों बधाई।
नहीं चाहिए मुझे कुछ भी
चाहे हो जाए पूरी दुनिया जुदा,
क्योंकि मेरे पास है
मेरे मां-बाप के रूप में खुदा।
आपको 50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
हर तकलीफ को पार करके, इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन, क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
लफ्जों में हया आखों में प्यार,
पचास साल का ये साथ यूं ही रहे बरकरार,
आप दोनों का रहे प्यार सदाबहार,
शादी की सालगिरह आए 50 हजार बार।
हर साल हो आपकी शादी की वर्षगांठ,
आप दोनों का प्यार भरा रिश्ता बना रहे,
जीवन में आए इतनी खुशियां कि,
पूरा घर आंगन यूं ही महकता रहे।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Wedding Anniversary Wishes For Parents In Hindi
आप दोनों को 50वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
प्यार और विश्वास के मील के पत्थर तक पहुँचने के लिए बधाई!
आपको भी आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं!
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आप दोनों आज के दिन 25 साल पहले एक हो गए,
एक साथ एक लंबी यात्रा पार की, और अपने प्यार की शक्ति से हर संकट को दूर किया!
50वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
पचास सालों की यही कहानी,
सुनो हम बच्चों की जुबानी,
रुमाल का पता पापा को नहीं पता,
नखरे दिखाने की मम्मी भी करती रहीं खता।
प्यार है गहरा कितना, है हम सबको पता।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Wedding Anniversary Wishes In Hindi
न लबों पर हो कोई शिकवा,
न रहे कभी आखों में नमी,
ये बंधन बना रहे मजबूत इतना,
कि प्यार में न होने पाए कोई कमी।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50 साल एक साथ रहने के लिए माँ और पिताजी को बधाई!
आप इस दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हैं।
मैं आपके एक और 100 साल के सुखी,
आनंदमय और अद्भुत वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपने प्यार के रंग से यह जिंदगी है सजाई,
घर में 50वीं सालगिरह की शुभ घड़ी यह आई।
कोई दौलत की चाह नहीं,
माता-पिता जो मेरे पास हैं आपके जैसे,
यही है मेरे कर्मों की कमाई।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपके जीवन में हो खुशियां अपार,
बना रहे यूं ही सदा प्रेम अपार,
आए यह अवसर जीवन में बार-बार,
आपको 50 वी सालगिरह की बधाई हजार।
कभी वो रूठ गए, तो इन्होनें मना लिया,
कभी हंस लिया, तो कभी हंसा लिया,
जीवन में पल पल को जोड़कर,
दोनों ने क्या खूबसूरत संसार बना लिया।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।
आशीर्वाद आपका लाता है ये असर,
मेरा दामन खुशियों से गया है भर,
आप दोनों का प्यार चाहिए हर वक्त,
आपका साथ यूं ही बना रहे जिंदगी भर।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Anniversary Wishes For Parents In Hindi
आपके प्यार से बना यह घर-संसार है,
आपकी डांट ने सिखाया जीवन का पाठ है,
ये छांव हम पर यूं ही सदा बनी रहे,
आपका साथ हमारे लिए सबसे खास है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
बनाने वाले ने क्या खूब जोड़ी बनाई,
पचास साल पहले आज ही बजी थी शहनाई,
ये साथ यूं बना रहे, न मिले कभी तन्हाई,
बधाई हो बधाई शुभ घड़ी है आई।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
जैसे चांद को मिला चांदनी का साथ है,
वैसे पापा के हाथों में मम्मी का हाथ है,
पचास सालों में क्या कुछ बदला,पर जो नहीं,
वो इनका एक दूजे पर विश्वास है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
मुझे आप दोनों ने यह सिखाया है,
निस्वार्थ भाव से कैसे एक दूसरे से प्यार करें,
मुश्किल घड़ी में कैसे उसका सामना करें,
इस दुनिया के आप सबसे अच्छे माता-पिता हो।
मेरी ओर से आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपका साथ हमें प्रेरणा देता है,
आपका आर्शीवाद जीवन की राह दिखाता,
प्यार और विश्वास से चलती जीवन की गाड़ी,
आपका साथ हर पल यही सिखाता।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
जिंदगी के सफर में आप दोनों रहना हमेशा संग,
हर वक्त हर पल खुदा भरे खुशियों के सारे रंग,
मुस्कुराओ आप दोनों चाहे फिर जो भी हो पल,
लेकर खुशियां आएं आने वाला आपका खूबसूरत कल।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Golden Wedding Anniversary Wishes In Hindi
रिश्ते की नाजुक सी डोर,
थामे बढ़ते गए एक दूजे की ओर,
हुए साल पचास पूरे,कुछ सपने हुए पूरे,
कुछ रह गए अधूरे,पर कम न हुआ इनका प्यार,
यूं ही बनी रहे आपके जीवन में बहार
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में तुम-सा साथी मिले,
क्या तारीफ करूं तुम्हारी
तुम्हारे आने से ही जीवन में खुशियों के फूल खिले।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
दिन दुगनी रात चौगुनी हो खुशियां
खूबसूरती से मुस्कुराते रहे तन मन,
प्यार और सपनों से सजा रहे आपका वैवाहिक जीवन।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपको मुबारक हो यह खुशहाल जिंदगी,
भरी रहे खुशियों से आपकी जिंदगी,
कभी आप पर गम का साया न आए,
यह हमारी दुआ है सदा यूं ही आप मुस्कुराएं।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
हर मुश्किल में एक दूजे के साथ पाएं,
हंसते-हंसते मुस्कुराते जिंदगी जिएं,
याद रखते हैं दुआओं में आप दोनों को हमेशा हम,
हरदम खुश रहना बस चाहते हैं यही हम।
50वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
शादी की मम्मी-पापा की 50वीं सालगिरह आई,
खुशियों संग घर में लेकर सौगात आई,
आपका साथ यूं ही सदा ऐसे ही बना रहे,
हर दिल आपकी सलामती के लिए दुआ करे।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
Wishes For 50th Wedding Anniversary In Hindi
प्यार का तिनका-तिनका जोड़कर,
यहां बनाया आपने घर-संसार,
न लगे नजर किसी की इन खुशियों को,
आपके जीवन में बनी रहे ये बहार।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपसे बढ़कर मेरे जीवन में और कोई नहीं,
सालगिरह के इस मौके पर दुआ है मेरी,
झोली रहे आपकी सदा खुशियों से भरी।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
पापा मम्मी का प्यार,
यूं ही रहे बरकरार,
हंसते खिलखिलाते बीते दिन,
बार-बार आए खुशियों का ये त्योहार।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।
शादी का सफरनामा वो लिखने जो बैठे,
कभी मुस्कुरा दिए, तो कभी छलका दिए,
जब जिंदगी की कसौटी पर हुई रिश्ते की परख,
तब दोनों ने वफाओं के आगे सिर झुका दिए।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Anniversary Wishes For Grandparents In Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
मैं विश्वास नहीं कर सकता कि एक साथ – पचास,
जो भी कहें, लेकिन यह आधी सदी है!
मैं आपको कई वर्षों तक खुशी की कामना करता हूं,
और एक दूसरे को शाश्वत सफलता मिली है!
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
खफा ना होना हम आपके साथ हैं।
नजर से भले ही दूर हैं पर दिल के पास हैं।
पलकों को बंद करके दिल से याद करना हम हमेशा आपके साथ हैं।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
50th Wedding Anniversary Wishes For Parents In Hindi
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो।
टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको 50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और हमें आशा है की आपने मम्मी पापा की सालगिरह पर गिफ्ट जरूर पसंद कर लिए होगा। निचे कुछ पोस्ट दी गयी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है। आपका धन्यवाद